हाथरस का सीरियल रेप आरोपी प्रोफ़ेसर रजनीश आखिर चढ़ ही गया पुलिस के हत्थे

ईदुल अमीन
डेस्क: हाथरस पुलिस ने सीरियल रेप के आरोप में एक प्रोफ़ेसर को गिरफ़्तार किया है। रजनीश कुमार हाथरस के एक डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग में प्रोफेसर थे।उनपर योन शोषण का आरोप है। पुलिस ने उन्हें 19 मार्च को प्रयागराज से गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ प्रोफे़सर ने छात्राओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि कई वर्षों से प्रोफ़ेसर रजनीश कुमार छात्राओं और महिलाओं को ब्लैकमेल करता आ रहे थे। उस पर हिडन कैमरे से छात्राओं के वीडियो बनाकर उनके यौन शोषण का आरोप है। इस बात का पता तब चला कि राज्य महिला आयोग की एक गुमनाम चिट्ठी मिलने के बाद इस बात की जांच की गई। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया को बताया, ” कुछ दिन महिला आयोग के पास एक केस आया था।’
उन्होंने कहा कि ‘मैंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था ।अब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है, ये संतोष की बात है।’ हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 13 मार्च को एक पत्र सीडी के साथ मिला था,जिसके बाद इसकी जांच की गई थी।मामला सही पाया गया था। पुलिस ने बताया कि एएसपी की अगुआई में तीन टीम का गठन किया गया था। इन टीमों की मदद से रजनीश कुमार को गिरफ़्तार किया गया।