इंडिया के मोस्ट वांटेड मेहुल चोकसी बैंक घोटालेबाज़ मेहुल चोकसी ने लिया बेल्जियम में शरण, पढ़े कितना मुश्किल है मेहुल का बेल्जियम से प्रत्यर्पण

तारिक खान

डेस्क: वर्ष 2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया। इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और चाचा मेहुल चोकसी मुख्य अभियुक्त हैं। अब जानकारी आ रही है कि चर्चित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के बेल्जियम में रहने का चला चला है।

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। उसका साथी नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में हैं और कई बार उनकी ज़मानत अर्ज़ी रद्द हो चुकी है। वह ख़ुद को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेल्जियम की फ़ेडरल पब्लिक सर्विस (एफ़पीएस) फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में सोशल मीडिया और प्रेस के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

बेल्जियम में चोकसी की संभावित मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर जॉर्डन्स ने कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एफ़पीएस फॉरेन अफ़ेयर्स को इस बारे में पता है और इसे बहुत अहमियत देता है। हालांकि हम किसी एक मामले पर टिप्पणी नहीं करते। इसके अलावा, यह मामला फ़ेडरल पब्लिक सर्विस जस्टिस के तहत आता है।’ उनके बयान से संकेत मिलता है कि बेल्जियम सरकार हालात पर नज़र बनाए हुए है, हालांकि यह मामला जस्टिस डिपार्टमेंट के मातहत आता है।

जॉर्डन्स ने आगे कहा कि एफ़पीएस फ़ॉरेन अफ़ेयर्स इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर सक्रिय रूप से निगरानी जारी रखेगा। एएनआई के अनुसार, हालांकि इस बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि चोकसी कहां हैं, लेकिन बयान में पुष्टि की गई है कि बेल्जियम के अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं और किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में सूचित किया जाएगा। इससे पहले एंटिगुआ एंड बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीनी ने स्पष्ट किया था कि चोकसी इलाज के लिए द्वीप छोड़ चुके थे लेकिन वह देश के नागरिक बने हुए हैं। एएनआई के अनुसार, ग्रीनी ने समाचार एजेंसी को बताया था कि मेहुल चौकसी द्वीप पर नहीं हैं।

भारतीय अधिकारियों को पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कथित घोटाले में चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी की तलाश है। कैरिबियन क्षेत्र की रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट एसोसिएट्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मेहुल चौकसी बेल्जियम में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ‘मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ इस समय बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहे हैं। उन्होंने देश का एफ़ रेज़िडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है।’ एसोसिएट्स टाइम्स ने दावा किया है कि मेहुल चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं और उनकी मदद से ही मेहुल ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम में रहने का वीज़ा हासिल कर लिया।

वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चोकसी ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने से बचने की कोशिश की और गुमराह करने वाले फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर एफ़ रेज़िडेंसी हासिल की। मेहुल ने भारत और एंटिगुआ की अपनी नागरिकता की जानकारी छिपाई। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मेहुल चोकसी एक मशहूर कैंसर अस्पताल में इलाज कराने को आधार बनाकर स्विट्ज़रलैंड जाने की योजना बना रहे हैं और उनका यह क़दम मानवीय आधार पर प्रत्यर्पण से बचने के लिए है। भारत का बेल्जियम और एंटीगुआ एंड बारबुडा के साथ प्रत्यर्पण समझौता है।  एसोसिएट्स टाइम्स का कहना है कि भारत सरकार ने बेल्जियम से मेहुल के प्रत्यर्पण की अपील की है, हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

लेकिन अगर मेहुल चोकसी लगातार देश बदलते रहते हैं तो एजेंसियों को उनके ठिकाने के बारे में पता लगाना मुश्किल हो सकता है, आधिकारिक कार्यवाही और जटिल हो सकती है। बेल्जियम की नागरिकता हासिल होने की वजह से मेहुल चोकसी को यूरोपीय देशों में बिना बाधा आने जाने की आज़ादी मिल सकती है और प्रत्यर्पण के आवेदन के बाद वह देश बदल सकते हैं। उधर, एक अलग घटनाक्रम में मेहुल चोकसी ने मुंबई की अदालत में हलफनामा देते हुए भारत आने में अक्षमता ज़ाहिर की है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, मेहुल चोकसी ने भारत में मुक़दमे का सामना करने में स्वास्थ्य के लिहाज़ से खुद को अनफ़िट बताया।

उन्होंने दावा किया कि वह ल्यूकीमिया, जिसे ब्लड कैंसर भी कहते हैं, से पीड़ित हैं और बेल्जियम के एक डॉक्टर की सिफ़ारिश भी पेश की जिसमें कहा गया है कि वह यात्रा करने में “100 प्रतिशत” अक्षम हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मेहुल चोकसी को भारत में उचित इलाज मिल सकता है, जहां वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा है। कुछ समय पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें एंटिगुआ में अपहरण करने की कोशिश की गई और इसके पीछे भारत सरकार के अधिकारियों का हाथ बताया था। इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *