लंका इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने बरामद किया बिहार जा रही लाखो के कीमत की अवैध शराब, डीसीपी ने किया पुलिस टीम को 25 हज़ार ईनाम की घोषणा


ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के थाना लंका प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब वाहन चेकिंग के दरमियान लौटूबीर पुलिया के ऊपर नेशनल हाइवे से एक अदद डीसीएम वाहन में लदी कुल 240 पेटियों से 2061लीटर अवैध शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताया जा रहा है।
प्रकरण में मिली जानकारी के अनुसार इन्स्पेक्टर लंका शिवाकान्त मिश्र अपने संग रमना चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल राजेश कुमार, दीपक मौर्या, रोशन कुमार, हरिनिवास, आषीष तिवारी, कमल सिंह यादव सहित वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर डीसीएम कनटेनर चालक को रुकने का इशारा किया गया। वाहनो रोके जाने पर वाहन की तलाशी के क्रम में चालक द्वारा वाहन में रखे सामान बेड, कूलर आदि जो पार्सल की तरह पैक किया गया था दिखाया गया जिसके सम्बन्ध में बिल्टी मांगे जाने पर वाहन चालक, वाहन कैबिन से बिल्टी निकालने के बहाने मौका देखकर फरार हो गया।
जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जब वाहन की सघन तलाशी ली गयी तो वाहन के अन्दर स्कीम के तहत छिपाकर रखी कुल 240 पेटियों में इम्पीरियल ब्लू की भिन्न भिन्न मात्रा की बोतलों में कुल 2061 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 25 लाख बरामद हुई। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।