लेबनान की तरफ से इसराइल पर मिसाइलो की बरसात, इसराइल ने दिया लेबनान को चेतावनी


सबा अंसारी
डेस्क: लेबनान की तरफ से सशस्त्र संगठन हिजबुल्लाह ने कई मिसाइल आज इसाइल पर दागे है। इन मिसाइल हमलो को लेकर इसराइल ने लेबनान को कड़ी चेतावनी दी है। वही मिल रही जानकारी के अनुसार लेबनान पर इसराइल ने कुछ मिसाइल हमले किये है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
इसराइल ने कहा है लेबनान के ख़िलाफ़ जोरदार कार्रवाई होगी। पिछले साल नवंबर में लेबनान और इसराइल के बीच युद्धविराम हुआ था। उसके बाद लेबनान का इसराइल पर ये पहला हमला था। शनिवार को लेबनान के हमलों के बाद इसराइली शहर मेतुला में साइरन की आवाज़ें सुनाई दी। इसराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की ओर से दागे गए तीन रॉकेटों को नाकाम कर दिया। इस हमले में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
हालांकि लेबनान के किसी भी समूह ने इसराइल पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने सेना से कहा है कि उनके देश को एक ‘नए युद्ध में घसीटा’ जा रहा है। लिहाजा सेना को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। ऐसे में दो तरफ़ा युद्ध की संभावना एक बार फिर प्रतीत हो रही है।