इश्क में ज़िन्दगी का खेला ऐसा खेल, नये आशिक से पुराने आशिक का करवा दिया क़त्ल, अब दोनों गए जेल

ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात हुवे रंगोली हत्याकांड में पुलिस ने जब खुलासा किया तो वह खुद भी हैरान रह गई। इश्क में कुछ ऐसा खेल सामने आया कि एक पुराने आशिक को रास्ते से हटाने के लिए माशूका ने नए आशिक से उसका क़त्ल करवा दिया। जब हत्या की पूरी कहानी सामने आई तो पुलिस ने भी दांतों तले उंगली दबा लिया। पुलिस ने मृतक रंगोली की पूर्व प्रेमिका और उसके वर्तमान प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हत्याकांड खुलासे के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात करते हुवे एडीसीपी (काशी) टी0 सरवन का कहा कि दरअसल पकड़े गए चंदौली के रहने वाले राजकुमार को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो इस पूरे मामले में इश्क और धोखा का पता चला। इस पूरे हत्याकांड में दो लोगों शामिल है। पहला वह युवक जिसने दलजीत उर्फ़ रंगोली को गोली मारी थी, दुसरे उसकी प्रेमिका यानि मृतक रंगोली की पूर्व प्रेमिका।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि हत्यारे राजकुमार ने दलजीत को फोन करके बुलाया था और उससे मुलाकात करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह उसकी प्रेमिका सरस्वती को मृतक दलजीत उर्फ़ रंगोली जो सरस्वती का पूर्व प्रेमी था लगातार परेशान कर रहा था। दलजीत की शादी तय होने के बाद सरस्वती और मृतक दलजीत उर्फ़ रंगोली बीच ब्रेकअप हो गया था।
पुलिस का दावा है कि राजकुमार ने पूछताछ में बताया है कि उसकी प्रेमिका सरस्वती ने बताया कि वह दलजीत से ब्रेकअप कर चुकी है। लेकिन दलजीत बार-बार उसे फोन करके परेशान करता है, और मिलने की जिद करता है। इस वजह से उसे रास्ते से हटाना होगा, नहीं तो हम दोनों एक नहीं हो पाएंगे। इस बात से राजकुमार ने प्रेमिका के साथ मिलाकर लगभग 1 महीने पहले यह प्लान तैयार किया और होली के दिन ही दलजीत को मौत के घाट उतारने की योजना बनाया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक अवैध असलहा लिया और अपनी बाइक से ही हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पहुंचा। जिसके बाद राजकुमार ने मृतक दलजीत उर्फ़ रंगोली को फोन करके बुलाया और गोली मार कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में दलजीत के हत्यारे राजकुमार और मृतक दलजीत की पूर्व प्रेमिका सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के लिए इन्हें जल्द रिमाड पर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया है मगर घटना में प्रयुक्त असलहा नहीं बरामद कर पाई है।