मध्य प्रदेश: नाबालिग मुस्लिम छात्र के सर पर चप्पल रखवा कर उससे ज़बरदस्ती नारे लगवाने के वायरल वीडियो पर मुस्लिम संगठनो ने जताया सख्त एतराज़, कहा ‘लम्बे समय से मुस्लिमो को टारगेट किया जा रहा है’

तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौवीं क्लास के नाबालिग मुस्लिम छात्र के सिर पर चप्पल रखवाकर उससे ‘लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है’; बोलवाया जा रहा है। ये वीडियो गुरुवार की रात को शुजालपुर सिटी के एक साइबर कैफे का बताया जा रहा है, जहां ये नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग हिन्दू समुदाय की लड़की के साथ बैठा पाया गया था। तभी हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर लड़के के साथ मारपीट की।
मामले में हिन्दू संगठनों के दबाव में लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मगर अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले पर मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है। आल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा कि लंबे असरे से मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में ऐसा माहौल बनाया का रहा है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत बढ़ाई जा रही है।
वहीं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने पलटवार किया है। प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि अपने बच्चों को मुस्लिम और मुस्लिम संगठन सही शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि लव जिहाद षड्यंत्र जारी है। पहले छेड़छाड़ कर फंसाया जाता है, फिर टुकड़े टुकड़े मंसूबों को अंजाम दिया जाता है। शुजालपुर मामले में भी नाबालिक ने कई फोटो लिए थे। मुस्लिम युवाओं को ऐसे करने की तालीम और फंडिंग कौन दे रहा है ? जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदू संगठनों पर मुस्लिम आरोप नहीं लगाए। मुस्लिम वर्ग गलत नीतियों और षड्यंत्र से दूर रहे।
शुजालपुर सिटी थाना के प्रधान आरक्षक नरेंद्र के मुताबिक लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह 10वीं की परीक्षा दे रही है, उसकी 9वीं के छात्र से एक साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। लड़की के भाई ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी बहन की दोस्ती इस लड़के से हुई थी। सारंगपुर जाकर लड़की से मिला, तभी उसके साथ कुछ फोटो खींच लिए। बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करना चाही तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी।
जब नाबालिग आरोपी ने लड़की को शुजालपुर कैफे में बुलाया तो, वहां दोनों टेबल पर बैठे। लड़की बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही, तभी आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। पीडि़ता के शोर मचाने पर राहगीर देवपाल सिंह और दीपक शर्मा ने पहुंचकर उसकी मदद की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शुजालपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।