होली और जुमे पर बोली मायावती ‘सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए, संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं’


ईदुल अमीन
डेस्क: उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ से जुड़े बयान पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए। संभल का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट में लिखा, ‘जैसा कि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है, जिसे मद्देनज़र रखते हुये यूपी सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।’ उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति ना करने और सभी धर्मों के अनुयायियों को बराबर मान-सम्मान करने के सलाह दी है।
उन्होंने यह भी लिखा है, ‘संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।’ इससे पहले होली और रमज़ान को लेकर संभल में हुई शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, ‘होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले।’ हालांकि पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था।
सीएम योगी ने कहा है, ‘देखिए होली के अवसर पर मुझे लगता है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज़ हर शुक्रवार के दिन होती है। होली वर्ष में एक बार होती है। तो यही कहा गया… प्यार से समझाया गया।’