संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर मुस्लिम लीग ने डीजीपी को पत्र लिख कहा ‘वह भाजपा के टिकट पर विधायक या सांसद बनना चाहते है, होली के दिन किसी विवाद के ज़िम्मेदार अनुज चौधरी होंगे’


मो0 कुमेल
डेस्क: संभल के सीओ अनुज चौधरी के 14 मार्च को होली होली को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुम्मे की नमाज साल में 52 बार। इस बयान पर मुस्लिम लीग ने नाराजगी जताई है और इसे हिन्दू लीडर जैसा बयान बताया है।
मुस्लिम लीग ने चेतावनी दी है कि अगर होली के दिन संभल में कोई झगड़ा होता है तो उसकी जिम्मेदारी अनुज चौधरी की होगी। लीग ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुज चौधरी को संभल से हटाने की मांग की है। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग में यह बयान दिया था। इसके बाद से सियासत गर्मा गई है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात ने कहा कि सीओ का बयान हिन्दू लीडर जैसा है और उन्होंने अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी का काम हिन्दू और मुसलमानों के बीच इंसाफ करना है, न कि किसी एक समुदाय का पक्ष लेना। मौलाना कौसर हयात ने कहा कि अनुज चौधरी का बयान धमकाने के अंदाज में था और वह हिन्दू लीडर की तरह बोले।
उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में फसाद के बाद से अनुज चौधरी की गतिविधियां हिन्दू लीडर जैसी रही हैं और हो सकता है कि वह भविष्य में बीजेपी से एमपी या एमएलए बनना चाहते हों। कौसर हयात ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुज चौधरी का तबादला करने की मांग की है और कहा कि संभल में झगड़ा होने पर अनुज चौधरी जिम्मेदार होंगे।
मौलाना कौसर हयात ने कहा कि यूपी पुलिस में अच्छे अधिकारियों की कमी नहीं है और संभल के मामले को कोई दूसरा अधिकारी भी संभाल सकता है। उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग से मांग की है कि मुसलमानों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अनुज चौधरी को तुरंत वहां से हटाया जाए।