संभल शाही जामा मस्जिद के प्रबंधन करने वाली संस्था के सदर एड0 जफ़र अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान
डेस्क: संभल पुलिस ने संभल जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और एडवोकेट ज़फ़र अली को रविवार को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया है। संभल पुलिस के एक अधिकारी ने ज़फ़र अली को गिरफ़्तार किए जाने की पुष्टि की है। ज़फ़र अली को रविवार सुबह पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
बताया जाता है कि पूछताछ के बाद उन्हें जज के सामने पेश करने के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने अभी ज़फ़र अली की गिरफ़्तारी को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ज़फ़र अली को ग़िरफ़्तार किया है।
संभल में बीते साल नवंबर में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव हुआ था। इस दौरान हुई हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर चार लोगों की ही मौत स्वीकार की थी। हिंसा में मारे गए सभी लोग मुसलमान थे।
इस घटना के बाद से पुलिस ने संभल में हिंसा के आरोप में कई लोगों को ग़िरफ़्तार किया है। ज़फ़र अली जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं और अदालत में मस्जिद की तरफ़ से पेश होते रहे हैं। ज़फ़र अली कि ग़िरफ़्तारी के बाद इलाक़े में अहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।