बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले क्षेत्राधिकारी संभल अनुज चौधरी ने ईद को लेकर कहा ‘अगर ईद की सिवई खिलाना चाहते है, तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी’


ईदुल अमीन
डेस्क: अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में रहने वाले संभल के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने ईद को लेकर बयान दिया है जिसकी चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। ईद को लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर आप ईद की सिवई खिलाना चाहते है तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी।
संभल में शांति समिति (पीस कमिटी) की बैठक के दौरान इलाक़े के सीओ अनुज चौधरी ने एकबार फिर शांति व्यवस्था को लेकर यह बयान दिया है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा, ‘हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहता है कि हम जहां रहें, वहां किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग ना हो। आप सब हम पर विश्वास रखें। आप अगर ईद की सैवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी। यहां गड़बड़ हो जाती है जहां एक पक्ष खाने को तैयार है और दूसरा खा नहीं रहा है। तो भाईचारा ख़त्म हो जाता है।’
अपने बयानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम स्पष्ट बोल रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम नेतागिरी कर रहे हैं और ना ही नेतागिरी का हमारा कोई इरादा है।’ इससे पहले सीओ अनुज चौधरी ने होली के दौरान भी एक बयान दिया था जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि ‘होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। मेरी सोच ये है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है।’ उनके इस विवादित बयान का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था।