संभल: एसडीएम ने कहा ‘छतों नमाज़ पढ़ने की इजाज़त मांगी है. किसी अनहोनी की आशंका होगी तो इजाज़त नहीं दी जाएगी’ बोले सांसद बर्क ‘छत कोई सरकारी जगह नही, व्यक्तिगत है, घर में इबादत नहीं करेगे तो कहा करेगे?’

आफताब फारुकी
डेस्क: संभल के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ईद की तैयारियों को लेकर शांति समिति (पीस कमिटी) की बैठक के बाद एसडीएम वंदना मिश्रा के नमाज़ पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि छत व्यक्तिगत जगह है कोई सरकारी संपत्ति नही। अगर हम घर में इबादत नहीं करेगे तो कहा करेगे? उनका यह बयान संभल की एसडीएम के बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि छत पर किसी अनहोनी की आशंका रहेगी तो नमाज़ की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
बर्क ने ने कहा, ‘छत पर नमाज़ पढ़ने से रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता। छत कोई सरकारी जगह नहीं है। एक व्यक्ति की विशेष जगह है। अगर वह अपने घर पर भी इबादत नहीं करेगा तो वो कहां इबादत करने जाएगा।’ ब़र्क ने आगे कहा कि इस तरह की पाबंदियां लगाना धार्मिक स्वतंत्रता को अधिकार छीनना है। पीस कमेटी की बैठक के बाद संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा था कि लोगों को ईद, नवरात्र और रामनवमी पर शांति रखने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, ”सड़कों पर नमाज़ की इजाज़त नहीं दी जाएगी और न ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने दिया जाएगा। छतों पर नमाज़ पढ़ने की इजाज़त मांगी गई है। हम इसे देखेंगे और अगर किसी अनहोनी की आशंका होगी तो इसकी भी इजाज़त नहीं दी जाएगी।’