संभल: युवक को बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने पीड़ित उमेश की तहरीर पर पिटाई करने वाले धीरेंद्र और उसके साथियों पर दर्ज की ऍफ़आईआर, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर उठाया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे दो युवक एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे है। वीडियो को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल उठाये है।
कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुवे सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुवे लिखा है कि ‘संभल में दब्नागो ने एक युवक को जानकर बेरहमी से पीटा।’ पोस्ट में आगे लिखा है कि प्रदेश में शरीफ लोगो का चुन से सांस लेना दूभर हो गया है, क्योकि यहाँ की सरकार इस प्रदेश को हर हाल में बद से बदतर बनाने का निश्चय कर चुकी है।’ कांग्रेस की इस पोस्ट पर यूज़र्स विभिन्न कमेन्ट कर रहे है।
संभल में दबंगों ने एक युवक को जमकर बेरहमी से पीटा।
प्रदेश में शरीफ लोगों का चैन से सांस लेना दूभर हो गया है क्योंकि यहां की सरकार इस प्रदेश को हर हाल में बद से बदतर बनाने का निश्चय कर चुकी है। pic.twitter.com/vej35MGmlM
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 19, 2025
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संभल के गुन्नौर तहसील के थाना जुनावई क्षेत्र के कादराबाद नगलिया अड्डे गांव गेहट के रहने वाले उमेश कादराबाद नगलिया अड्डे पर खड़े थे। उमेश का आरोप है कि इस दौरान जयप्रकाश, धीरेंद्र, वीरेंद्र और अनिल ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उमेश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार भाटी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायल उमेश को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में भले ही थाना प्रभारी कह रहे है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मगर एक बड़ा सवाल यहाँ ये है कि मारपीट की मामूली धाराओं में दर्ज इस मामले में कितने कड़े कदम पुलिस उठाएगी?