घोर कलयुग या कोई मज़बूरी: माँ ने अपनी बेटियों की किया बेरहमी से पिटाई, फिर खुद पी लिया फिनायल और किया आत्महत्या की कोशिश, एक बच्ची की मौत, दूसरी की स्थिति गंभीर


मो0 कुमेल
डेस्क: इसको घोर कलयुग कहेगे या फिर कोई मज़बूरी, फिलहाल तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई इस घटना में यही एक बात साफ़ नहीं हो पाई है। यहाँ एक माँ ने अपने ढाई साल और दस साल की मासूम बच्चियों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा। बर्बरता की इन्तहा दिखाते हुवे बच्चो के सर पर लोहे के तवा मारा गया। इसके बाद माँ ने भी फिनायल पीकर अपनी जान देने की कोशिश किया। फिलहाल माँ और बड़ी बेटी का इलाज चल रहा है और छोटी बेटी का देहांत हो गया है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा शहर के बीचों बीच लाल बाग इलाके में रहने वाली महिला निशा साहू पति सुमित साहू (32) ने अपनी दो बेटी अमृता (10) और छोटी बेटी नम्रता ढाई वर्ष से बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद महिला ने खुद भी फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मां की पिटाई से घायल छोटी बेटी नम्रता की मौत हो गई और बड़ी बेटी अमृता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि निशा साहू ने किसी घटना से आक्रोशित होकर अपनी बेटियों के साथ मारपीट की। घटना के समय पति घर पर नहीं था। जब वह काम से वापस लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिला। किसी दुर्घटना की आशंका से जब उसने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा तो पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश मिले। इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी नम्रता को मृत घोषित कर दिया।
बड़ी बेटी अमृता ने बताया कि उसकी मां ने उसको लोहे के तवे से सिर पर मारा था, जिसके कारण उसके सिर पर चोट आई है। फिलहाल बड़ी बेटी अमृता और निशा साहू (मां) का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। नम्रता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कोतलावी इन्स्पेक्टर उमेश गोल्हानी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 14 लालबाग के पास की घटना है। महिला निशा साहू ने अपने दो बच्चों के साथ मारपीट की थी और खुद भी फिनायल पीकर खुदकुशी की कोशिश की। 10 वर्षीय लड़की के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में अंतर्कलह प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।