मर्चेंट नेवी में काम करता था पति, लन्दन से वापस आया तो पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिल कर किया उसकी हत्या और लाश को ड्रम में डाल कर भर दिया सीमेंट


ईदुल अमीन
डेस्क: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में कथित तौर पर विवाहिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में तैनात पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। जब नहीं तोड़ पाई तब ड्रम को थाने लेकर गई। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सौरभ कुमार राजपूत है। उनकी हत्या की आरोपी पत्नी का नाम मुस्कान है। रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ कुमार की तैनाती लंदन में थी। वह 4 मार्च को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने मेरठ लौटे थे। इसके बाद से वह गायब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान ने मोहल्ले वालों को बताया कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है। तभी से उनके किराए के मकान में ताला पड़ा था। मंगलवार, 18 मार्च को सौरभ के भाई राहुल उन्हें तलाशते हुए घर में पहुंचे। तभी सौरभ की पत्नी अनजान युवक से साथ वहां पहुंच गई।
मुस्कान के साथ युवक को देखकर राहुल को शक हुआ। उसका कहना है कि पूछताछ करने पर मुस्कान संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद राहुल कमरे में गया। वहां उसे तेज़ बदबू महसूस हुई। उसने शोर मचाकर मुस्कान और युवक को पकड़ लिया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। इस दौरान एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम मिला, जो पूरी तरह सीमेंट से भरा था। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन लाश को निकालना संभव नहीं हो पाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ड्रम को ब्रह्मपुरी थाने ले गई।
थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की घटना एवं दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ की बाइट। #UPPolice #MeerutPolice pic.twitter.com/QIFogw4TWF
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) March 18, 2025
मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम ब्रह्मपुरी पुलिस को इंद्रा नगर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मृतक सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि 4 मार्च को साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए।
उन्होंने बताया कि उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने ड्रम से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मुस्कान और साहिल पुलिस की गिरफ्त में हैं। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।