पति के सामने ही विवाहिता से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की प्रेमी करने लगा डिमांड, आखिर महिला ने पति संग मिल कर किया ये खौफनाक काण्ड जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस भी रही एक पखवारा परेशान


तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थिति विलोनिया गांव के पास जंगल में 25 फरवरी को अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में मिली लाश के सम्बन्ध में पुलिस ने सनसनीखेज़ खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिसके बाद मृतक की पहचान म्याना थाना के सफा बरखेड़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय आनंद जाटव के रूप में हुई।
मृतक के गले में कपड़े का फंदा कसा हुआ था, जबकि उसके हाथ-पैर जूते के लेस से बंधे हुए थे। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े और जूते जले हुए पाए गए। पुलिस ने 40-50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को स्कूटी पर एक महिला-पुरुष जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद संदिग्धों की पहचान अमरोद थाना क्षेत्र के बमौरी गांव के भारती दोहरे और उसके पति शिवराज दोहरे के रूप में हुई।
7 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपरौदा खुर्द स्थित किराए के मकान में रह रही आरोपी महिला भारती दोहरे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कूटी भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान भारती ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरा सच उगल दिया। जिस सच को सुनने के बाद पुलिस ने भी दांतों तले उंगली दबा लिया और हत्यारोपी महिला के पति की गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है।
आरोपी भारती दोहरे ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि मृतक आनंद जाटव उसके पति शिवराज के जेल में रहने के दौरान उससे अवैध संबंध बनाता था। जब शिवराज जेल से बाहर आया तो वह भारती और उसके बच्चों के साथ पिपरौदा खुर्द में किराए पर रहने लगे। 25 फरवरी को आनंद जाटव उनके घर पहुंचा और शराब के नशे में शिवराज के सामने ही भारती पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने लगा। उसने कहा कि वह उसके पति के सामने ही संबंध बनाना चाहता है।
भारती ने बताया कि इससे नाराज होकर उसने और शिवराज ने आनंद को मारने की योजना बनाई। योजना बनाकर दोनों अपनी स्कूटी से आनंद को जंगल में ले गए, जहां उसे शराब पिलाई। जब आनंद ने संबंध बनाने के लिए कहा तो भारती ने उससे कपड़े उतारने को कहा। जैसे ही आनंद नग्न अवस्था में आया, भारती और शिवराज ने उसके गले में स्टॉल डालकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी दंपति ने आनंद के कपड़े और जूते वहीं जलाए और मौके से फरार हो गए।