इश्क में यारो दिल का धतुरा हो गया, थानेदारी चली गई, इश्क पूरा हो गया: लड़की के घर जबरन घुस कर विवाह करने की थानेदार साहब की कोशिश का वीडियो हुआ वायरल, चली गई थानेदारी


अनिल कुमार
पटना: झारखंड के धनबाद में एक पुलिस दरोगा को इश्क के चक्कर में थानेदारी गवानी पड़ गई है। साथ ही आने वाली अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरोगा ने एक युवती को पसंद किया और उससे विवाह करने की इच्छा जताई, लेकिन युवती और उसके परिवार ने इस रिश्ते के लिए सहमति नहीं दी। इसके बावजूद, दरोगा ने अपने दल के साथ युवती के घर में घुसकर उसे और उसके परिवार को थाने ले जाकर बैठा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धनबाद के एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। यह मामला धनबाद के घनुडीह ओपी क्षेत्र से संबंधित है। जानकारी के अनुसार, घनुडीह ओपी के प्रभारी सोनू कुमार ने दो दिन पहले धनबाद थाना क्षेत्र के बिनोद नगर में एक महिला के घर में आधी रात को प्रवेश किया। उन्होंने उस समय महिला और उसके परिवार के सदस्यों को डराते हुए उनकी बेटी का हाथ मांगा। जब परिवार ने उनकी मांग को अस्वीकार किया, तो सोनू कुमार ने पूरे परिवार को उठाकर थाने में बंद कर दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने हाल ही में एक वीडियो के आधार पर थानेदार सोनू कुमार की पदस्थापना में बदलाव किया है। उन्हें घनुडीह ओपी से हटाकर हरिहरपुर थाना भेजा गया है, और चार्ज देने के बजाय उन्हें जेएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बदलाव के तहत पुलिस लाइन से सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार को उनकी जगह तैनात किया गया है, जो पहले कुमार धुबी ओपी के प्रभारी रह चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सोनू कुमार एक घर में घुसकर एक महिला को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
महिला ने आरोप लगाया है कि सोनू कुमार उनकी बेटी से बलात्कारी तरीके से विवाह करना चाहते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पहले से किसी और के साथ तय हो चुकी है। जब सोनू कुमार को इस रिश्ते के लिए मना किया गया, तो उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी का सहारा लेते हुए पूरे परिवार को थाने में बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।