उन्नाव: रंग डालने को लेकर हुवे विवाद में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप ‘शरीफ की पीट पीट कर किया हत्या


मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को रंग डालने के विवाद में एक शख़्स की मौत हो गई है। घटना शनिवार की है जब मोहम्मद शरीफ़ घर से निकल रहे थे। उन पर कुछ युवकों ने रंग डाला, जिसके बाद विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है, इस वजह से उनकी मौत हो गई है।
इस घटना के बाद इलाके़ में तनाव का माहौल है। पुलिस के अधिकारियों के साथ मुस्लिम पक्ष के लोगों से बातचीत हुई है। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए मोहल्ले में प्रदर्शन भी हुए हैं। इलाके में इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुवे पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।
उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह का कहना है कि हालात सामान्य है। पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि मृत्यु का कारण अभी साफ़ नहीं है।