मुज़फ्फरनगर पुलिस ने मारा स्पा सेंटर पर छापा तो आपत्तिजनक हालत में भाजपा नेता और तीन लड़कियां चढ़ी पुलिस के हत्थे, कांग्रेस ने तंज़ कसते हुवे कहा ‘दुनिया का कोई कुकर्म भाजपा नेताओं से अछूता नहीं’

मो0 कुमेल
डेस्क: जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने रविवार को ग्रांड प्लाज मॉल के पास द्वारकापुरी मोड़ पर एक स्पा सेंटर में छापा मारा है। जिसमें तीन लड़कियां और एक ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया शख्स प्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता का करीबी है।
पुलिस को लंबे समय से इस स्पा सेंटर में गैरकानूनी धंधा संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। मौके से स्पा संचालक और लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का मैनेजर, एक कस्टमर और तीन लड़कियां मौके से मिली हैं। साथ ही यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। स्पा सेंटर मालिक का नाम विक्की बताया जा रहा है है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की ओट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो भाजपा नेता केशव झांब यहां आपत्तिजनक हालत में मिला।
दुनिया का कोई भी कुकर्म भाजपा नेताओं से अछूता नहीं है, ये जितनी सदाचार की बातें करते हैं, उतना ही व्यभिचार इनके विचार और संस्कार में शामिल… pic.twitter.com/O1OhfZbtt4
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 23, 2025
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की ओट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो भाजपा नेता केशव झांब यहां आपत्तिजनक हालत में मिला। दुनिया का कोई भी कुकर्म भाजपा नेताओं से अछूता नहीं है, ये जितनी सदाचार की बातें करते हैं, उतना ही व्यभिचार इनके विचार और संस्कार में शामिल है।’