वाराणसी में वक्फ की 25 फीसद जमीन सरकारी होने का प्रशासन द्वारा दावा, जनवरी में ही शासन को भेजी जा चुकी है रिपोर्ट


शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन पर हैं। इसमें 1537 सुन्नी की और 100 शिया बोर्ड की हैं। जिला प्रशासन जनवरी में ही रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज चुका है। हालांकि किसी भी जमीन का नाम नहीं खोला गया है, लेकिन माना जा रहा है कुछ बड़ी जमीनें जो प्राइम लोकेशन पर हैं, वह भी इसमें शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने नवंबर 2024 से सर्वे कराना शुरू कर दिया था। जिले की तहसीलों और नगर निकायों की मदद से सर्वे कराकर जनवरी 2025 में ही शासन को रिपोर्ट भेज दी है। शहर में कब्रिस्तानों की जमीनें राजस्व की जमीन में दर्ज हैं। इसी तरह कुछ मजार और मस्जिदें भी सरकारी जमीनों पर बनी हैं। कुछ जमीनों पर कोई निर्माण नहीं है। जिला प्रशासन ने बताया कि तहसील और निकाय के अफसरों की मदद से व्यापक रूप से सर्वे कराया गया है।
एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि खसरा, खतौनी के आधार पर नगर निगम, नगर पालिका और तहसीलों की टीम ने सर्वे किया है। इसमें दफा 37 में 406 संपत्तियां सरकारी जमीन पर दर्ज मिली थी। शासन को पहले ही रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।