अमेरिका के 104 फीसद टैरिफ के जवाब में चीन ने लगाया अमेरिका पर कुल 84 फीसद टैरिफ


आदिल अहमद
डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है। यानी पहले के 34 प्रतिशत के बजाय अमेरिका पर अब कुल 84 प्रतिशत टैरिफ़ लगेगा। चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर अतिरिक्त ये टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है।
मंत्रालय का कहना है कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल को चीन के स्थानीय समयानुसार रात 12 बजकर 1 मिनट से लागू होंगे। इससे पहले अमेरिका ने एलान किया है था कि वो चीन पर 50 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगा रहा है। इसके साथ ही चीन पर कुल टैरिफ़ 104 फ़ीसदी हो गया था।
इसके जवाब में चीन ने अमेरिका के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया से एकजुट होने की अपील की थी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ़ का सामना करने के लिए चीन को अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मज़बूत करने चाहिए।