कासगंज: मंगेतर के साथ नहर किनारे बैठी युवती से मंगेतर के सामने किया गैंगरेप, आरोपियों के मोबाइल से बरामद किया पुलिस ने पीडिता का घटना के समय का वीडियो


आदिल अहमद
डेस्क: मंगेतर संग हजारा नहर पुल के पास बैठी युवती के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं युवती और उसके मंगेतर से पांच-पांच हजार रुपये भी धमकाकर ले लिए। पीड़िता ने इस संबंध में दो नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक के घटना में शामिल था या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वही बताया जा रहा है कि मंगेतर के सामने ही युवती के साथ 8 युवकों ने गंदा काम किया। आरोपियों ने मंगेतर के सामने ही युवती के कपड़े भी उतारे। ये वीडियो पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से बरामद की है।
बताते चले कि कासगंज की हजारा नहर स्थित नदरई एक्वाडक्ट पिकनिक प्वाइंट पर एक युवती अपने मंगेतर के साथ आई थी। दोनों साथ बैठे थे। तभी वहां 8 युवक पहुंच गए थे। आरोप है कि आरोपी युवती को उठाकर पास के एक कमरे में ले गए। फिर उसके साथ गंदा काम किया। इस दौरान आरोपियों ने युवक की भी पिटाई की। आरोपियों ने मंगेतर के सामने ही युवती के कपड़े उतारे और उसकी वीडियो बनाई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बरामद कर ली हैं।
इस सम्बन्ध में कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया था कि ‘एक युवती अपने मंगेतर के साथ नहर के किनारे बैठी हुई थी। उसके साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया था। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और मामले की जांच अभी जारी है। युवती अपने मंगेतर के साथ खेत में बैठी थी और उनको अकेला पाकर अभियुक्तों ने युवती का बलात्कार किया गया और मंगेतर से कुछ रुपये भी छीन लिए। इस घटना की जांच के लिए कई पुलिस टीमें लगी हैं।’
नदरई के पास स्थित गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि वह दस अप्रैल को अपने मंगेतर के साथ मोटरसाइकिल से पूर्ति कार्यालय राशन बनवाने के लिए गई थी। वहां प्रार्थना पत्र देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। ततारपुर वाले रास्ते पर हजार नहर के पास पेड़ की छाया में बैठकर नास्ता करने लगे। तभी पांच छह लोग आ गए। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। मंगेतर ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपितों ने अपने तीन चार साथियों को और बुला लिया।
इसके बाद वह दोनों को अलग-अलग झाड़ियों में खींच कर ले गए। वहां आरोपितों ने उसकी कानों की सोने की बाली और बैग से पांच हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद तीन आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय आरोपित अजय और योगेश का नाम ले रहे थे। इन दोनों के ही नाम वह जानती है। इसके अलावा सात आठ लोग अज्ञात हैं। सामने आने पर वह सभी को पहचान लेगी।
ये हैं आरोपी
- पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, पुत्र दिनेश सिंह, निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी कस्बा व थाना व जनपद कासगंज
- अमित कुमार, पुत्र महेश चंद्र, निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी, थाना ढोलना जनपद कासगंज
- सोनू उर्फ सत्यपाल, पुत्र राजपाल, निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज
- अजय कुमार, पुत्र प्रेमशंकर, निवासी नगला बीच थाना ढोलना जनपद कासगंज
- रिंकू, पुत्र शेर सिंह निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज
- सौरभ, पुत्र विरेन्द्र सिंह, निवासी कोठरा, थाना ढोलना जनपद कासगंज
- बृजेश कुमार, पुत्र राजकुमार, निवासी नगला थान थाना व जनपद कासंगज
- सोनू कुमार, पुत्र कन्हैयालाल, निवासी हिम्मतपुरसई थाना व जनपद कासंगज