मालदीव में अब इसराइली पासपोर्ट पर नहीं मिलेगी इंट्री, मालदीव ने इमिग्रेशन एक्ट संशोधन को दिया मंजूरी


आदिल अहमद
डेस्क: मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन के तहत लगाया गया है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने मंगलवार 15 अप्रैल, 2025 को मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन को मंज़ूरी दी है।
इस संशोधन के ज़रिए इमिग्रेशन एक्ट में एक नया प्रावधान लाया गया है। इसके तहत मालदीव गणराज्य में इसराइली पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये जानकारी मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में दी गई है। इसमें कहा गया है कि ये प्रतिबंध फ़लस्तीनी लोगों पर इसराइल के अत्याचार और नरसंहार के जवाब में मालदीव सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
बता दें कि ग़ज़ा में इसराइली सेना के हमलों के विरोध में बांग्लादेश ने अपने नागरिकों के इसराइल जाने पर रोक लगाई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पासपोर्ट और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को ये निर्देश दिया है कि पासपोर्ट पर फिर से ‘इसराइल के लिए मान्य नहीं’ लिखना शुरू किया जाए। 2021 में शेख़ हसीना सरकार ने पासपोर्ट्स से ये लाइन हटाने का निर्देश दिया था। उस समय अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा दस्तावेज़ के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए किया गया है।