पुलिस ने बिहार में चल रही कांग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ के दरमियान पटना में कन्हैया कुमार कार्यकर्ताओं संग लिया हिरासत में


अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के पटना में कांग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोके जाने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई।
यात्रा के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं। कन्हैया ने इस बीच मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारी इस रोज़गार की यात्रा का अंत नहीं हुआ है, बल्कि ये पहला पड़ाव है जिसमें हम रोज़गार के सवाल को केंद्र में लाने में सफल रहे।’ पटना में कन्हैया कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन देने निकले थे।
कन्हैया कुमार के साथ इस यात्रा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत सहित कई नेता शामिल थे। हिरासत में लिए जाने के बाद कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘हम वॉटर कैनन नहीं मांग रहे हैं, हम चाहते हैं कि पानी हमारे नलों में आए। जब सरकार नलों में पानी नहीं देती, तो विद्यार्थी और नौजवानों के ऊपर पानी चलाती है।’