वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में हुआ प्रदर्शन


तारिक खान
डेस्क: वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशभर के कई हिस्सों में जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन हुए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद के नेतृत्व में शुक्रवार की नमाज़ के बाद लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया गया। कल्बे जवाद ने पत्रकारों से कहा, ‘सबसे ज़्यादा इसमें जिन्होंने गद्दारी की है, वह नीतीश और नायडू साहब ने की है। अगर वे वोट नहीं देते तो ये बिल पास नहीं होता।’
उन्होंने कहा, ‘बिहार में चुनाव क़रीब है। ज़रूरत है कि वहां जो सेक्युलर ताक़त है, इन्हें वहां से हटाएं। ये नकली सेक्युलर हैं और ये आरएसएस के अंदर शामिल हो चुके हैं। इन्हें सज़ा मिलना बहुत ज़रूरी है।’