वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर भड़की हिंसा


आफताब फारुकी
डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी के बाद बुधवार को फिर से हिंसा भड़कने की वजह से तनाव फैल गया। इलाके़ में पांच या उससे ज़्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी है। कल की हिंसा के बाद इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने सूती इलाके में हाईवे को घेर लिया जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। उन्होंने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंचे पुलिस वालों के साथ भी भिड़ गए और उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
पुलिस के मुताबिक़, अब हालात नियंत्रण में है, लेकिन इलाके़ में भारी तनाव है। इलाके़ के कई अल्पसंख्यक युवा और छात्र संगठनों ने लोगों से वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की अपील की है। मंगलवार को बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी थी। भीड़ की ओर से हुए पथराव में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए थे। पुलिस ने इलाके़ में पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ के लाने-ले जाने पर भी रोक लगा दी है।
ज़िले के कई अन्य इलाक़ों में भी प्रदर्शन जारी है। कुछ जगह पुलिस वालों के साथ उनकी भिड़ंत भी हुई। फिलहाल इलाके़ में बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज की हिंसा के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा है। फिलहाल 11 अप्रैल तक इलाके़ में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।